निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुंगेर में कार्यपालक अभियंता धीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को पंकज कुमार से पदभार ग्रहण किया और अभियंताओं के साथ बैठक की
मुंगेर. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुंगेर में कार्यपालक अभियंता धीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को पंकज कुमार से पदभार ग्रहण किया और अभियंताओं के साथ बैठक कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी सहायक विद्युत अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं संबंधित शाखाओं के पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में आगामी दीपावली व छठ के दौरान निर्बाध व सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत समीक्षा की गयी. कार्यपालक अभियंता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार अवधि में बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आने पाये. इसके लिए 33 हजार तथा 11 हजार विद्युत तार सभी आवश्यक समन्वय, मरम्मत कार्य और निगरानी समय पर पुरा कर लें. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विद्युत बाधा उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई की जाये तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. मौके पर पंकज कुमार, शौकत अली जोहर, ऋषिकेश गुप्ता, कमल किशोर, राकेश रंजन और नवल किशोर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
