उठो जागो व तबतक मत रुको, जबतक लक्ष्य प्राप्त न हो, युवा के लिए प्रेरणादायक

स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में अलग-अलग संगठनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By AMIT JHA | January 12, 2026 11:42 PM

जमालपुर

. स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में अलग-अलग संगठनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण किया गया तथा उनके जीवन चरित्र की चर्चा करते हुए उन्हें नमन किया गया. सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद की बैठक हुई. प्रधानाचार्य छठू साह एवं प्रवासी कार्यकर्ता गंगा चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वामी जी का संदेश उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए. आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है. हमारा विद्यालय इसी विचारधारा पर चलकर संस्कारवान एवं देशभक्त युवा तैयार कर रहा है. इस दौरान रूप सज्जा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरित विभिन्न रूप रंगों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया. भाषण प्रतियोगिता में स्वामी जी के विचारों युवा दिवस के महत्व, आत्मविश्वास, राष्ट्र प्रेम एवं व्यक्तित्व विकास पर भाषण दिये. जिसमें आयुषी प्रथम, सिमरन द्वितीय और अनामिका तृतीय रही. मौके पर सुधीर सिंह, सुमन कुमार, शैल दीदी आदि मौजूद थी.

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने मनाया युवा दिवस

जमालपुर.

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर के डेमोक्रेटिक युवा कमेटी द्वारा सोमवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में शाखा कार्यालय में मनाया गया. अध्यक्षता युवा अध्यक्ष पंकज कुमार ने की. मुख्य अतिथि केंद्रीय पदाधिकारी अनिल प्रसाद यादव एवं शाखा सचिव परमानंद कुमार थे. युवा सचिव शिव व्रत गौतम ने कहा कि युवाओं को स्वामी जी के आदर्शों पर चलते हुए सभी धर्म का सम्मान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. मुख्य अतिथि ने कहा कि आज की स्थिति में स्वामी जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है एवं रेल तथा देश को बचाने के लिए एआईआरएफ द्वारा 2 फरवरी से चलाई जाने वाले आंदोलन को मजबूत करना होगा. संयुक्त संजीव गोपाल, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सहायक सचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष सह कोऑपरेटिव बैंक निदेशक अभिमन्यु पासवान ने भी स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिस्थितियों से जोड़ने का काम किया. साथही रेल की लड़ाई को मजबूत करने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है