मतदान कर्मियों को दिया गया वेब कास्टिंग व वीटीआर ऑनलाइन करने संबंधी जानकारी
निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अपनी ओर से सारी तैयारी प्रारंभ कर चुकी है.
मतदान कर्मियों के लिए चल रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण मुंगेर ——————— जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर सोमवार को बैद्यनाथ बालिका 2 उच्च विद्यालय, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी, टाउन उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में प्रथम चरण में मतदान कर्मियों के लिए चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया गया. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार शत प्रतिशत वेब कास्टिंग करने, मतदान के पूर्ण होने के पश्चात दी जाने वाली 17 सी की कॉपी से संबंधित एवं वीटीआर ऑनलाइन करने संबंधी जानकारी से उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अपनी ओर से सारी तैयारी प्रारंभ कर चुकी है. मतदान एवं मतगणना को सहज एवं सरल तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रथम चरण के प्रशिक्षण में आठ हजार कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि मतदान अथवा मतगणना के दिन किसी भी तरह की कोई तकनीकी अथवा अन्य परेशानी के कारण मतदान प्रभावित न हो. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ही सभी पोलिंग कर्मियों को वीवी पैट, सी.यू., बी यू. से संबंधित सभी आवश्यक एवं तकनीकी जानकारी दी जा रही है. साथ ही उन्हीं से मॉक पोल भी कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण 7 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था जो आज संपन्न हो रहा है. सभी पोलिंग कर्मियों को सभी आवश्यक एवं तकनीकी जानकारी से भी अवगत कराया गया ताकि निर्वाचन सफलता पूर्वक संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
