निर्वाचन आयोग का सीधा फोकस मतदान प्रतिशत को बढ़ाना : डीएम

बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जीविका के डीपीएम से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया.

By RANA GAURI SHAN | October 23, 2025 6:09 PM

बिना सूचना के अनुपस्थित जीविका के डीपीएम से कारण पृच्छा का निर्देश मुंगेर ————————- विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा बैठक गुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में आयोजित हुई. जिसमें जिले में अब तक स्वीप गतिविधि के तहत हुए कार्यों की समीक्षा के साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग का सीधा फोकस मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर है. इसलिए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान के दिन मतदान केंद्र तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये. बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जीविका के डीपीएम से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव, विशेष कार्य पदाधिकारी ऋषि परासर सहित अन्य मौजुद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप गतिविधि का उद्देश्य महज लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार करना ही नहीं, बल्कि मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करना है. उन्होंने छठ पर्व के दौरान सभी छठ घाटों पर भी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने से संबंधित बैनर पोस्टर से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये. साथ ही छठ पर्व के बाद सभी सरकारी विद्यालयों के खुलने के पश्चात सभी विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता को लेकर अभियान चलाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान के दिन मताधिकार के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है