देश के विकास में किसानों का योगदान सदैव ही महत्वपूर्ण : डीएम
देश के विकास में किसानों का योगदान सदैव ही महत्वपूर्ण रहा है. मुंगेर जिला आज जिस तरह से विकास की ओर अग्रसर है, उसमें निश्चित तौर पर किसानों की भूमिका भी अहम है.
जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
मुंगेर. देश के विकास में किसानों का योगदान सदैव ही महत्वपूर्ण रहा है. मुंगेर जिला आज जिस तरह से विकास की ओर अग्रसर है, उसमें निश्चित तौर पर किसानों की भूमिका भी अहम है. ये बातें जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने शनिवार को साफियाबाद बाजार समिति में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला के उद्घाटन के मौके पर कही. मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान उद्घोषित गंगा पथ सह मरीन ड्राइव का जो निर्माण मुंगेर जिला मुख्यालय के हेरुदियारा से सुल्तानगंज तक होना प्रस्तावित है, उससे किसानों को बाढ़ जैसी विभीषिका से निश्चित रूप से मुक्ति मिलेगी. आज युवा वर्ग भी कृषि को व्यवसाय के रूप में प्रारंभ कर रहे हैं, जो यह संकेत देता है कि अब किसान किसानी से भी आर्थिक रूप से स्वयं को सबल बना रहें हैं. युवा वर्ग द्वारा कृषि क्षेत्र को व्यवसाय के रूप में चयन करना निश्चित रूप से एक अच्छी पहल है.
उन्होंने किसानों से कहा की आज के इस यांत्रिकरण मेला से आप सभी अधिक से अधिक लाभ उठाएं. यह मेला जिले के सभी किसान भाइयों के लिए आयोजित किया गया है, जहां कई तरह की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही विभिन्न प्रकार के कृषि से संबंधित यंत्रों की भी बिक्री हो रही है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी के साथ ही कृषि विभाग के कई अधिकारी व किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
