तेज उफान पर डंगरी नदी, डायवर्सन ठीक करने के नाम पर खानापूर्ति
मंगलवार से हो रही मूसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र की सभी नदियों में तेज उफान आ गया है.
डाइवर्सन के ऊपर से गुजर रहे पानी से जान जोखिम में डाल लोग कर रहे आवागमन
हवेली खड़गपुर. मंगलवार से हो रही मूसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र की सभी नदियों में तेज उफान आ गया है. शहरी क्षेत्र के डंगरी, मनी नदी समेत ग्रामीण क्षेत्र की महाने, बुढ़िया, खर्रा, जोकिया, अगैया आदि नदियां उफान पर हैं. वहीं हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित डंगरी नदी पर बना डायवर्सन तेज बारिश की वजह से डूब गया था, जिससे इस डायवर्सन से आवागमन खतरनाक हो गया है. हालांकि डायवर्सन के पास संवेदक द्वारा इसे ठीक किया गया है, लेकिन इसमें भी केवल खानापूर्ति की गयी है. जिससे अब भी डायवर्सन लोगों के लिए खतरनाक बना है.बता दें कि डंगरी नदी में पानी के तेज बहाव से डायवर्सन की मिट्टी भी कई जगह से नदी की धार में बहने लगी. हालांकि संवेदक ने डायवर्सन के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त कर लिया, जिससे डाइवर्सन का एक हिस्सा टूटने से बच गया, लेकिन इसके बावजूद अबतक यह डायवर्सन खतरनाक बना है. हाल यह है कि इसे दुरुस्त करने के नाम पर संवेदक द्वारा केवल क्षतिग्रस्त हिस्से को वैकल्पिक रूप से ठीक किया गया है, जबकि तेज बहाव से क्षतिग्रस्त सड़कों पर सुगम परिचालन के नाम पर सड़कों के बगल में केवल बालू भरा बोरा रखकर खानापूर्ति कर दी गयी है. हाल यह है कि नदी के उफान पर होने से अब भी डायवर्सन के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो अगर डायवर्सन टूट जाता, तो इससे हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो जायेगा. पिछले साल भी डायवर्सन टूटने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इधर हवेली खड़गपुर-तारापुर की सीमा पर स्थित गंगटी नदी में भी उफान से शुक्रवार को डाइवर्सन नदी की तेज धार में डूबा रहा. इसके बावजूद लोग जान खतरे में डाल इससे होकर आवागमन करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
