भक्ति भाव के साथ मां काली की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

भक्ति भाव के साथ मां काली की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

By RANA GAURI SHAN | October 23, 2025 11:11 PM

हवेली खड़गपुर/ बरियारपुर. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थापित मां काली प्रतिमा विसर्जन गुरुवार की देर रात तक जारी रहा. देर शाम नगर क्षेत्र के सिंहपुर, सितुहार, पश्चिम अजीमगंज और तेघड़ा बिनलपुर की काली की प्रतिमा का विसर्जन जोड़ी पोखर में पूरे भक्तिभाव के साथ किया गया. विसर्जन के दौरान भक्ति गीत, देवी मनान के साथ गांव और नगर भ्रमण के उपरांत मां काली की प्रतिमा को पोखर व तालाब में विसर्जित की गई. इसके पूर्व बुधवार की देर शाम नगर क्षेत्र के कंटिया बाजार, कुलकुला मंदिर, नन्दलाल बसु चौक सहित अन्य जगहों पर स्थापित प्रतिमाओं का नगर के प्राचीन काली मंदिर में आरती के उपरांत स्थानीय जोड़ी पोखर में विसर्जन किया गया. जबकि बहिरा, बढ़ौना, लोहची, रमनकाबाद, शिवपुर लौगांय की प्रतिमा का विसर्जन पारंपरिक तरीके से विभिन्न पोखर, तालाब और नदियों में की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय मां काली के नारे लगाये. इधर बरियारपुर के 11 स्थानों पर स्थापित मां काली की प्रतिमा का भी विसर्जन धूमधाम से किया गया. पूजा समिति के सदस्यों ने मां काली की प्रतिमा को ट्रॉली पर बैठाकर घोरघट से लेकर चमगढ़ा तक एनएच मार्ग पर भ्रमण कराया. भ्रमण के दौरान डंका गोल समिति के सदस्य के द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब भी दिखाये गये और श्रद्धालुओं ने जय मां काली के जयकारे भी लगाये. इसके बाद प्रतिमा को गंगा में विसर्जित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है