कुख्यात पवन मंडल का करीबी फरार शेरू गिरफ्तार

कासिम बाजार थाना पुलिस ने फरार चल रहे अपराधी मकससपुर बीचागांव निवासी अनिकेत कुमार उर्फ शेरू को रविवार को गिरफ्तार किया, जो कुख्यात अपराधी पवन मंडल का करीबी है.

By BIRENDRA KUMAR SING | June 22, 2025 8:40 PM

मुंगेर. कासिम बाजार थाना पुलिस ने फरार चल रहे अपराधी मकससपुर बीचागांव निवासी अनिकेत कुमार उर्फ शेरू को रविवार को गिरफ्तार किया, जो कुख्यात अपराधी पवन मंडल का करीबी है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने की. बताया जाता है कि कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप को सूचना मिली कि थाना कांड का फरार अपराधी शेरू अपने घर में था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसपर कई आपराधिक मुकदमा दर्ज है. कई कांडों में वह जमानत पर है, लेकिन थाने में दर्ज दो आपराधिक कांडों में वह फरार चल रहा था. सूचना मिली है कि उसके पास से हथियार भी पुलिस ने जब्त किया है, लेकिन पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है, जिसके कारण उसके संबंध में विशेष कुछ बताने से पुलिस इंकार कर रही है. विदित हो कि शेरू कुख्यात अपराधी पवन मंडल का करीबी है. पवन मंडल अभी जेल में बंद है. पुलिस शेरू से लगातार पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है