पूर्व आईजी शिवदीप लांडे ने जमालपुर विधानसभा से कटायी एनआर
बिहार पुलिस के पूर्व आईजी शिवदीप लांडे ने रविवार को जमालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए नाजीर रसीद कटायी है.
मुंगेर. बिहार पुलिस के पूर्व आईजी शिवदीप लांडे ने रविवार को जमालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए नाजीर रसीद कटायी है. वे पूर्णिया के आईजी पद से वीआरएस लेने के बाद लगातार जमालपुर में लोगों के बीच संवाद कर रहे हैं. विदित हो कि वे मुंगेर जिले में ट्रेनी आईपीएस के रूप में तैनात रहे, जिसके बाद वे कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे. कुछ वर्षों के लिए वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये. पुन: बिहार कैडर लौटे. सहरसा रेंज के वे डीआईजी पद पर रहे, जिसके बाद वे पूर्णिया के आईजी पद पर रहे. इसके बाद उन्होंने वीआरएस ले लिया. तभी से उनके बिहार की राजनीति में आने की कवायद तेज हो गयी थी. इसी बीच उन्होंने जय हिंद सैना संगठन का निर्माण किया और जमालपुर विधानसभा का दौरा प्रारंभ कर दिया. अब जबकि उन्होंने जमालपुर विधानसभा से एनआर कटायी तो यह स्पष्ट हो गया कि जमालपुर विधानसभा से वे एक प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
