शिविर में पांच रक्तवीरों ने किया रक्तदान
लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा द्वारा रविवार को सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
मुंगेर. लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा द्वारा रविवार को सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन की उपस्थिति में पांच रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर का नेतृत्व क्लब की आशा चंद्रा ने की. रक्तदान शिविर में सीनियर टेक्नीशियन संजय कुमार, विमलबंधु सिन्हा और स्टॉफ नर्स सुधा बाला ने रक्तदान कराया. जिसमें अंशु कुमार, रोहन कुमार, निर्मल कुमार, अभिनव और रुसतम ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस दौरान लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. इससे किसी प्रकार की हानि नहीं होती, बल्कि रक्तदान कर हम कई प्रकार की बीमारियों सहित खुद को हृदय आघात जैसी बीमारियों से बचा सकते हैं. क्लब के सदस्यों ने कहा कि रक्तदान कर हम किसी को नया जीवन दे सकते हैं, इसलिए रक्तदान को महादान या जीवनदान भी कहा जाता है. मौके पर सचिव पूनम मंडल, कोषाध्यक्ष हर्षा तहलानी, रंजना सिंह, अर्चना ठाकुर, डॉ स्मृति, डॉ रूपा प्रसाद, शालिनी, कविता जैन, सीमा गुप्ता, पूनम सिंह, ऋचा शर्मा, लीना जोशी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
