बाइक खड़ी करने के विवाद में दो पक्षों की बीच हुई कहासुनी और गोलीबारी, दो जख्मी

जिसमें 25 वर्षीय दीपक कुमार गुप्ता और उसकी बहन 18 वर्षीया आरती कुमारी को बाएं भाग के कनपटी में हल्का गोली लग गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | March 16, 2025 5:59 PM

– मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 14 में शुक्रवार को घर के किनारे बाइक खड़ी करने के विवाद को लेकर गोली लगने से दो व्यक्ति घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंद गुप्ता के पुत्र दीपक कुमार गुप्ता और भपटियाही पंचायत के गढ़िया गांव के संजय यादव बीच घर के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी और गाली गलौज हुआ. इसके बाद मारपीट की घटना घट गई. मारपीट की घटना में संजय यादव के पक्ष के लोगों ने हवा में 5-7 राउंड गोली फायर किया. जिसमें 25 वर्षीय दीपक कुमार गुप्ता और उसकी बहन 18 वर्षीया आरती कुमारी को बाएं भाग के कनपटी में हल्का गोली लग गया. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से सीएचसी सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया गया. डॉ मोहसिन रजा ने दोनों घायलों का इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. इस संबंध में भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि बाइक खड़ी करने के विवाद को लेकर गाली गलौज हुआ था. जिसको लेकर 112 की पुलिस टीम ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कर दिया गया था. इसके बाद दोबारा गोली कांड की घटना घटी. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और दो गोली बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल दीपक कुमार गुप्ता के पिता गोविंद गुप्ता के आवेदन के आलोक में गोली कांड में भपटियाही पंचायत के गढ़िया गाव के संजय कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार और राजेश कुमार चार लोगों को नामजद और पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 62/25 दर्ज कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. घटना को लेकर मुख्य आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इधर घटना को लेकर शनिवार को सरायगढ़ स्टेशन चौक के व्यवसायी और दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर गोली कांड का विरोध जताया और गोलीकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. स्टेशन चौक पर दुकान बंद होने की सूचना पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने पहुंचकर व्यवसायी और दुकानदारों को शांत कराया और गोलीकांड में शामिल सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया. इसके बाद सभी दुकान पुनः खोल दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है