फूस की झोपड़ी में लगी आग, सामान सहित नगदी जलकर राख

प्रखंड के बहिरा पंचायत के मानपुर गांव में एक फूस के घर में अचानक आग लग गयी, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी.

By ANAND KUMAR | December 7, 2025 7:24 PM

अग्निशमन कर्मी व ग्रामीणों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के बहिरा पंचायत के मानपुर गांव में एक फूस के घर में अचानक आग लग गयी, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घरवाले कुछ समझ पाते तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. वहीं अगलगी की सूचना अग्निशमनकर्मी अग्निशमन वाहन लेकर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि आग कैसे लगी, इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया.

जानकारी के अनुसार, मानपुर गांव निवासी कमल पंडित के फूस के घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के लोगों को सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला. देखते ही देखते घर में रखा अनाज, कपड़ा, बिछावन, बर्तन, रुपये सहित जरूरी सामान जलकर राख हो गये. वहीं शोरगुल की आवाज पर आसपास के ग्रामीण जुटे और मोटर पंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे और आसपास बांधी बकरियों व मवेशियों को हटाने में जुट गये. इसके बाद ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना शामपुर थाना और अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद शामपुर थाना की पुलिस और अग्निशमनकर्मी दमकल लेकर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद अग्निशमनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इधर पीड़ित कमल पंडित के परिजन ने जमीन विवाद में घर में आग लगाने का शक जताया है. उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर सरकारी स्तर पर सहायता देने की मांग की. इस अगलगी के बाद पीड़ित परिवार ठंड के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे आ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है