जेल में वर्चस्व को लेकर कैदियों के दो गुटों में जमकर मारपीट, बजी पगली घंटी

कैदियों के बीच झड़प को शांत कराने के लिए कारा प्रशासन को करनी पड़ी बल प्रयोग

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 6:54 PM

कैदियों के बीच झड़प को शांत कराने के लिए कारा प्रशासन को करनी पड़ी बल प्रयोग

मुंगेर. मंडल कारा मुंगेर में बुधवार की सुबह कैदियों के दो गुटों के बीच जेल के अंदर वर्चस्व स्थापित करने को लेकर झड़प हो गयी. दोनों गुटों के कैदी एक दूसरे पर लात-घूंसा से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक कैदी आंशिक रूप से घायल हो गये. बाद में पगली घंटी बजते ही जेल सुरक्षा में तैनात सुरक्षाककर्मी पहुंचे और बल प्रयोग कर दोनों गुटों को अलग कर सेल में बंद कर दिया. जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह कैदियों को शौच के लिए सेल से बाहर निकाला गया. पहले हम, पहले हम के चक्कर में कैदियों के दो गुट आपस में भीड़ गये. देखते ही देखते दोनों गुटों के कैदी जमा हो गये और एक दूसरे पर लात-घूंस चलाने लगे. वहां दो-चार की संख्या में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों गुटों को नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन कैदी एक नहीं सुनी. जबकि दूसरा कोई कैदी दोनों गुटों के कैदी के बीच हो रही लड़ाई को शांत कराने भय से नहीं आये. सभी तमाशा देखते रहे. जब सुरक्षाकर्मी से झगड़ा शांत नहीं हुआ तो जेल की पगली घंटी को बजाया गया. जिसके बाद जेल प्रशासन भारी सुरक्षाकर्मियों के साथ जेल के अंदर घूसे और बल प्रयोग कर झगड़ा को शांत कराया. इस झड़प में आधा दर्जन से अधिक कैदी आंशिक रूप से घायल हो गये. जिसका जेल अस्पताल में ही उपचार किया गया.

कहती है जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक किरण निधि ने बताया कि बुधवार की सुबह बाथरूम जाने को लेकर कैदियों के दो गुटों में विवाद हो गया. सुरक्षाकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर कुछ ही देर में मामला को शांत करा दिया गया. किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है