परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा – जागरूकता रैली को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के जागरूकता को लेकर सारथी रथ को रवाना किया गया था.

By RANA GAURI SHAN | November 28, 2025 6:38 PM

मुंगेर 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ शुक्रवार को पूरे जिले में किया गया. इसके तहत मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में किया गया था. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश, डीपीएम मो फैजान आलम अशरफी, डीआईओ डॉ फैजुद्दीन, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान सिविल सर्जन और डीपीएम ने जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सिविल सर्जन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में यह तीसरा पखवाड़ा है. जिसका संचालन 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के रूप में किया जाना है. इसके तहत 21 से 27 नवंबर तक संपत्ति संपर्क सप्ताह का आयोजन किया गया था. जिसमें अंतर्गत मुंगेर जिले में आये सीआरएम टीम एवं जिला पदाधिकारी द्वारा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के जागरूकता को लेकर सारथी रथ को रवाना किया गया था. उन्होंने कहा कि इस बार पखवाड़े का थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार रखा गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुंगेर जिले को परिवार नियोजन की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अक्तूबर माह तक की रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है. जो जिला स्वास्थ्य विभाग के बेहतर कार्य का परिणाम है. मौके पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज, अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन, परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार सहित पीएसआई इंडिया और यूएनडीपी के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है