8 सितंबर से चलेगा परिवार नियोजन पखवाड़ा, जिले को 655 बंध्याकरण व नसबंदी का लक्ष्य
तीन या उससे अधिक बच्चों वाली महिलाओं का बंध्याकरण तथा पुरूषों का नसबंदी किया जायेगा
– 1 से 7 सितंबर तक चलाया जा रहा है दंपत्ति संपर्क सप्ताह मुंगेर ————————- वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये स्वास्थ्य विभाग का दूसरा परिवार नियोजन पखवाड़ा 8 सितंबर से आरंभ होगा. जबकि वर्तमान में 1 से 7 सितंबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम के तहत दंपत्ति संपर्क सप्ताह चलाया जा रहा है. इधर 8 सितंबर से आरंभ होने वाले वित्तीय वर्ष के दूसरे परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान जिले को कुल 655 बंध्याकरण तथा नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि 1 से 7 सितंबर तक परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दंपत्ति संपर्क सप्ताह चलाया जा रहा है. इस दौरान सभी प्रखंड में संबंधित क्षेत्र की आशा द्वारा डोर-टू-डोर जाकर वैसे दंपत्ति जिसे तीन या उससे अधिक बच्चें हैं. उन्हें परिवार नियोजन कराने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है. वहीं 8 सितंबर से परिवार नियोजन पखवाड़ा शुरू किया जायेगा. जो 20 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान तीन या उससे अधिक बच्चों वाली महिलाओं का बंध्याकरण तथा पुरूषों का नसबंदी किया जायेगा. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान जिले को कुल 655 बंध्याकरण व नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें 600 बंध्याकरण तथा 55 नसबंदी किया जाना है. इसके लिये सभी प्रखंडों को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
