चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने को लेकर सामान्य प्रेक्षक किया बैठक
संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित बूथों पर लगातार फ्लैग मार्च कराने का निर्देश दिया गया है.
तारापुर विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर तारापुर विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षक ने शनिवार को मैराथन बैठक की. हवेली खड़गपुर स्थित पीटीईसी भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में चुनाव पूर्व और मतदान दिवस की तैयारी से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर गहन समीक्षा की गई. रिटर्निंग ऑफिसर राकेश रंजन कुमार ने बताया कि प्रेक्षक द्वारा एक-एक सेक्टर की रूट चार्ट, रिजर्व ईवीएम, संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित बूथों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था तथा वेबकास्टिंग की तैयारी की जानकारी ली गई. उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित बूथों पर लगातार फ्लैग मार्च कराने का निर्देश दिया गया है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं और पोलिंग एजेंटों के लिए मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा. प्रत्येक बूथ पर एक सरकारी कर्मी मोबाइल जमा कर सुरक्षित रखेंगे, जिसे मतदान के बाद लौटाया जाएगा. चुनाव के दिन आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. सभी सेक्टर अधिकारियों को वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रह सकें.एएमएफ से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सभी कर्मियों को तब तक ड्यूटी पर बने रहने का निर्देश दिया गया जब तक सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक न पहुंच जाएं. सेक्टर पदाधिकारियों को दो रिजर्व ईवीएम रखने और आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी सेक्टर से सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. प्रेक्षक ने मौके पर ईवीएम कमीशनिंग कार्य का भी निरीक्षण कर संतोष जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
