जीविका के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा शुरू
जीविका की प्रखंड स्तरीय भर्ती परीक्षा शुक्रवार को कदाचरमुक्त वातावरण में आयोजित की गयी
मुंगेर.
जीविका की प्रखंड स्तरीय भर्ती परीक्षा शुक्रवार को कदाचरमुक्त वातावरण में आयोजित की गयी. परीक्षा में कुल सात पद प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ, आइटी एग्जीक्यूटिव, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, लेखपाल व कार्यालय सहायक के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा ली गयी. परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ पहुंचनी आरंभ हो गयी थी. जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने केंद्र की प्रवेश व्यवस्था, सुरक्षा प्रणाली, तकनीकी प्रबंधन और परीक्षार्थियों की सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया. उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया, कंप्यूटर लैब की व्यवस्था तथा परीक्षा संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए आगे और व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए. बताया गया कि जीविका की भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर तक प्रतिदिन होना है. प्रत्येक दिन लगभग 550 परीक्षार्थी केंद्र पर परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल, हेल्प डेस्क, मेडिकल सहायता की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका की नियुक्तियां ग्रामीण विकास व महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, इसलिए परीक्षा की पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
