चुनाव के विभिन्न् कोषांग से संबंधित कार्यों की कार्य-योजना एवं ससमय कार्यान्वयन करें सुनिश्चित
गठित कोषांगों के साथ ही जिला स्तर पर अन्य सभी कोषांगों का गठन किया जा चुका है
मुंगेर
आसन्न विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर गठित कोषांगों के सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने बैठक की. जहां चुनाव को लेकर विविध गतिविधियों के पर्यवेक्षण एवं भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने वाले निर्देशों के अनुरूप विहित प्रक्रिया के तहत सम्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गयी. बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पंकज कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.जिलाधिकारी ने कहा कि विधान सभा आम निर्वाचन 2025 से संबंधित सभी कार्यो का त्वरित एवं समयबद्ध निष्पादन को लेकर पूर्व से गठित कोषांगों के साथ ही जिला स्तर पर अन्य सभी कोषांगों का गठन किया जा चुका है. ऐसे में सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारी अपने- अपने कोषांगों के कार्य एवं दायित्व का निर्धारण कोषांगवार सुनिश्चित करेंगे. सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने कोषांग से संबंधित कार्यों की कार्य-योजना एवं ससमय कार्यान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे एवं की गई कार्रवाई से नियमित रूप से अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है. जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए 24 कोषांगों का गठन किया गया है. जिसमें सभी कोषांगों के लिए एक वरीय पदाधिकारी सहित नोडल पदाधिकारियों को भी दायित्व दिया गया है.
इन अधिकारियों को दिया गया है दायित्व
कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त बनाए गए हैं. जबकि नोडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मुंगेर एवं वरीय उप समाहर्ता कमल किशोर बनाए गए हैं. सामग्री, निर्वाचक नामावली एवं वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक एवं डीटीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला बनाया गया है. कम्प्यूटरराईजेशन, साईबर सिक्यूरिटी एवं आईटी कोषांग, कम्यूनिकेशन एवं स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, नोडल पदाधिकारी जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रविशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय मुंगेर बनाया गया है. विधि व्यवस्था, भेद्यता मानचित्रण, सीएपीएफ एवं सिक्यूरिटी प्लान कोषांग, ईवीएम कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग तथा वीडियो सर्वेलांस टीम एवं वीडियो भ्यूइंग टीम मैनेजमेंट कोषांग के वरीय अधिकारी उप विकास आयुक्त अजीत कुमार को बनाया गया है. जबकि नोडल अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजीव तिवारी, योगेन्द्र शर्मा राज्य कर संयुक्त आयुक्त, मुंगेर अंचल को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
