पुल के नीचे पानी में गिरा ई-रिक्शा, डूबने से चालक की मौत

मुंगेर शहर के कासिम बाजार थानान्तर्गत दोमंठा के समीप शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे पटना-मुंगेर पथ पर स्थित पुल के नीचे एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया

By RANA GAURI SHAN | October 10, 2025 11:26 PM

मुंगेर. मुंगेर शहर के कासिम बाजार थानान्तर्गत दोमंठा के समीप शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे पटना-मुंगेर पथ पर स्थित पुल के नीचे एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. पुल के नीचे बाढ़ के पानी में डूबने से टोटो चालक की मौत हो गयी. जिसकी पहचान सफियासराय थाना क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया निवासी अरविंद मंडल के रूप में है. सूचना मिलने पर गोताखोर और कासिम बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में डूबे टोटो चालक को पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मृत टोटो चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है