डीजे कॉलेज कबड्डी टीम का ट्रायल एवं चयन प्रक्रिया संपन्न

कॉलेज कबड्डी टीम कोच मो मोदब्बीर को बनाया गया है.

By RANA GAURI SHAN | September 16, 2025 6:05 PM

मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट के लिए कॉलेज ग्राउंड में कॉलेज स्पोर्ट्स कैलेंडर 2025-2026 के अनुसार कबड्डी टीम का दो दिवसीय ट्रायल और चयन प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि एनसीसी एएनओ डाॅ प्रभाकर पोद्दार थे. खेल पदाधिकारी मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि चयन समिति में उनके अतिरिक्त डाॅ अनीस अहमद , डाॅ मनोज कुमार दास, अमरदेव झा थे. उन्होंने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार केकेएम कॉलेज, जमूई में पुरुष वर्ग का अंतर-महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट 20 और 21 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इसके लिये कॉलेज कबड्डी टीम कोच मो मोदब्बीर को बनाया गया है. जबकि 12 सदस्य कबड्डी टीम में हर्ष आनंद (कप्तान), कुणाल कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक, अभिषेक कुमार, कुणाल राज, मो जिशान , अंशु राज, गुलशन कुमार, अमन कुमार, सौरभ कुमार, आदर्श कुमार को चयनित किया गया है. चयन प्रक्रिया के बाद प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज को चयन समिति की चयन प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. टीम में प्रतिभावान छात्रों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है