नौवागढ़ी पंचायत भवन कंतपुर में 22 को रैयतों के साथ बैठक करेगा जिला व विश्वविद्यालय प्रशासन

मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए नौवागढ़ी में चयनित 19.98 एकड़ जमीन को लेकर 22 सितंबर को रैयतों के साथ जिला व मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन जनसभा करेगा.

By RANA GAURI SHAN | September 19, 2025 5:48 PM

रैयतों के साथ होगी चर्चा, कुलपति व कुलसचिव होंगे शामिल

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए नौवागढ़ी में चयनित 19.98 एकड़ जमीन को लेकर 22 सितंबर को रैयतों के साथ जिला व मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन जनसभा करेगा. जहां एमयू के लिए चयनित जमीन के रैयतों से वार्ता होगी. इस जनसभा में रैयतों के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे.

बता दें कि मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए जिला प्रशासन द्वारा नौवागढ़ी मौजा में 19 एकड़ 98 डिसमिल जमीन का चयन किया गया है. जिसे सरकार से स्वीकृति भी मिल चुकी है. इतना ही नहीं मार्च माह में विश्वविद्यालय में आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति द्वारा इसे लेकर घोषणा भी कर दी गयी है. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा चयनित जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ की थी. वहीं अब उक्त जमीन के रैयतों के साथ 22 सितंबर को विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन के साथ जनसभा होगी. बताया गया कि भूमि अधिग्रहण नियमावली 2003 और 2013 के अनुसार किसी भी जमीन के अधिग्रहण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जनसभा होनी है. जिसमें जमीन देने वाले रैयतों से बातचीत कर सभी जानकारी ली जानी है. ऐसे में नौवागढ़ी में विश्वविद्यालय के लिए जमीन देने वाले रैयतों के साथ जनसभा होगी. जहां रैयतों को उनका मुआवजा मिला और उनके क्षेत्र में विश्वविद्यालय भवन बनने को लेकर उनकी अपेक्षाओं पर चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है