मतगणना से पहले चौक-चौराहे पर होती रही जीत-हार की चर्चा

एग्जिट पोल के रुझान से एनडीए व महागठबंधन दोनों कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.

By RANA GAURI SHAN | November 13, 2025 7:25 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर मतगणना से पहले गुरूवार को शहर के चौक-चौराहे पर जीत-हार की चर्चा होती रही. किला परिसर स्थित अंबेदकर चौक स्थित चाय दुकान पर लोगों के बीच सिर्फ मतगणना की ही चर्चा हो रही थी. विभिन्न पार्टियों के स्थानीय नेताओं के साथ ही आम लोग भी इस चर्चा में शामिल थे. हर कोई अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे करते नजर आये. राजीव गांधी चौक, आजाद चौक, नीलम चौक स्थित चाय दुकान पर भी सुबह से शाम तक राजनीतिक एवं बुद्धिजीवी चाय की चुस्कियों के बीच मतगणना की चर्चा करते रहे. कौन प्रत्याशी किस विधानसभा से कितने मतों से लीड कर रहा है. इसकी गणित समर्थक मजबूती से पेश कर रहे थे. एग्जिट पोल के रुझान से एनडीए व महागठबंधन दोनों कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. विभिन्न चौक-चौराहों पर कई चुनावी पंडित अपने अंक गणित के माध्यम से सरकार बनाने से लेकर बदलने तक का दावा कर रहे हैं. किसी का कहना था कि तीनों सीट पर एनडीए का मजबूत वोट बैंक है. जमालपुर में एनडीए के वोट में शैलेश कुमार की सेंधमारी की चर्चा भी जोंरो पर रही. लेकिन असली फैसला तो इवीएम खुलने के बाद ही होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है