मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की मांग को लेकर दिया धरना
मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण नौवागढ़ी में चयनित भूमि पर अतिशीघ्र कराने की मांग को लेकर शनिवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति नौवागढ़ी व प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा ने शहीद भगत सिंह चौक नौवागढ़ी के समीप एकदिवसीय धरना दिया.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण नौवागढ़ी में चयनित भूमि पर अतिशीघ्र कराने की मांग को लेकर शनिवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति नौवागढ़ी व प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा ने शहीद भगत सिंह चौक नौवागढ़ी के समीप एकदिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता पर मोर्चा के संरक्षक नरेश सिंह यादव व संचालन सह संयोजक शकील अहमद ने किया. प्रो. विनय कुमार सुमन ने कहा कि 18 मार्च 2018 को एक साथ बिहार में तीन विश्वविद्यालय मुंगेर, पूर्णिया व पाटलिपुत्र का विधिवत उद्घाटन किया गया था. मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मोर्चा ने लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन मुंगेर में अबतक चिह्नित जमीन पर विश्वविद्यालय का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. जो दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि पूर्णिया व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. सर्वदलीय संघर्ष समिति नौवागढ़ी संयोजक रविंद्र मंडल व राम अवतार पंडित ने कहा कि जबतक नौवागढ़ी में विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास नहीं हो जाता, तबतक संघर्ष जारी रहेगा. गीता प्रसाद साह व योगेंद्र यादव उर्फ जोगी ने कहा कि मोर्चा शुरू से ही बिहार सरकार व स्थानीय जिला प्रशासन से विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए 120 एकड़ भूमि को चिह्नित करने की मांग करते आ रही है, परंतु अगर सरकार को लगता है कि 40 एकड़ में ही प्रशासनिक भवन सहित अन्य विभागीय भवन, विश्वविद्यालय पदाधिकारी व अन्य कर्मियों का आवास तथा खेल मैदान बनाया जा सकता है तो मोर्चा को इसमें कोई आपत्ति नहीं है. मौके पर अधिकलाल मंडल, काॅमरेड बच्चू राय चंद्रवंशी, उपेंद्र मंडल, क्षत्रिय पासवान, अशोक रजक, शैलेंद्र शर्मा, कामरेड लखन कुमार, राजकुमार राय, डॉ संजय, मो. कौसर फैयाज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
