profilePicture

ट्रेनों का विलंब परिचालन से बढ़ी रेलयात्रियों की परेशानी

गर्मी और उमस के बीच जमालपुर होकर ट्रेनों के विलंब परिचालन ने रेलयात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है.

By RAUSHAN BHAGAT | June 3, 2025 11:14 PM
ट्रेनों का विलंब परिचालन से बढ़ी रेलयात्रियों की परेशानी

करीब 11 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस

जमालपुर. गर्मी और उमस के बीच जमालपुर होकर ट्रेनों के विलंब परिचालन ने रेलयात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. हाल यह है कि एक ओर जहां तेज धूप, गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. वहीं ट्रेनों के विलंब परिचालन के कारण रेलयात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. बताया गया कि रैक लिंक सिस्टम के अधीन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अनिश्चित विलंब से होता है. इस कारण यात्री अधिक परेशान होते हैं. इसी सिलसिले में सोमवार की संध्या 18:55 बजे जमालपुर से भागलपुर के लिए रवाना होने वाली 73436 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन करीब 4 घंटे लेट रवाना हुई. बताया गया कि रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण जमालपुर से ट्रेन को उसके निर्धारित समय के चार घंटा के बाद रवाना किया गया. इसके अतिरिक्त एक अन्य डेमू ट्रेन भी लगभग 3 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. किऊल से चलकर जमालपुर पहुंचने वाली 73426 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 23:45 बजे है, परंतु यह ट्रेन रात 2:36 पर जमालपुर आई. इसके अतिरिक्त 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:19 बजे के बजाय सुबह 3:00 बजे जमालपुर पहुंची. 14004 डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 11 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर आई. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सोमवार की संध्या 17:07 बजे था, परंतु यह ट्रेन सुबह 4:22 बजे जमालपुर पहुंची. ऐसा ही हाल 15620 अप कामाख्या-गया एक्सप्रेस का भी रहा. यह ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से लगभग 4 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:52 बजे था, परंतु यह ट्रेन सुबह 4:55 बजे जमालपुर पहुंची. 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से एक घंटा लेट चलकर जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार पटना-दुमका एक्सप्रेस भी एक घंटा लेट चली, जबकि 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे लेट पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:10 बजे है, परंतु ट्रेन 11:15 बजे जमालपुर पहुंची. 03266 डॉउन राजगीर-खगड़िया स्पेशल ट्रेन भी 2 घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version