पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन व रजिस्ट्रेशन की तिथि 27 नवंबर तक विस्तारित

27 तक नामांकन या पंजीयन के लिए दस्तावेज सत्यापित कराने वाले विद्यार्थी ही 28 को जमा कर पायेंगे शुल्क

By RANA GAURI SHAN | November 22, 2025 7:03 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में पहले मैरिट लिस्ट में चयनित 3560 विद्यार्थियों के लिए नामांकन व रजिस्ट्रेशन की तिथि 27 नवंबर तक विस्तारित कर दी है. हालांकि विश्वविद्यालय ने सूचना में 28 नवंबर तक का समय दिया है, लेकिन 27 नवंबर तक नामांकन व पंजीयन के लिए दस्तावेज सत्यापन कराने वाले विद्यार्थियों को ही 28 नवंबर को शुल्क भरने का समय दिया जायेगा. बता दें कि एमयू ने अपने पीजी सेमेस्टर-1 के लिए जारी पहली मैरिट लिस्ट में चयनित 3560 विद्यार्थियों के नामांकन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 नवंबर से आरंभ की है. इसमें पहले विद्यार्थियों को 22 नवंबर तक का समय दिया गया था. इधर अब विश्वविद्यालय ने उक्त सत्र में नामांकन और रजिस्ट्रेशन की तिथि को 24 से 27 नवंबर तक विस्तारित कर दी है. इस दौरान उक्त सत्र के लिए पहली मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापित करवाना अनिवार्य होगा. हालांकि वैसे विद्यार्थी, जिनके द्वारा 27 नवंबर तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा लिया जायेगा. वैसे विद्यार्थियों को ही 28 नवंबर को नामांकन व रजिस्ट्रेशन शुल्क भरने का समय दिया जायेगा. विदित हो कि एमयू द्वारा नामांकन के दौरान ही एक सूचना जारी की गयी है. इसके अनुसार माइग्रेशन जमा नहीं करने वाले विद्यार्थियों को शपथ पत्र भरकर एक सप्ताह के अंदर अपना माइग्रेशन जमा करना होगा, अन्यथा इसके बाद विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया जायेगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 2,062 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन कराया है. इसमें कला संकाय में 1,561, विज्ञान संकाय में 408 तथा वाणिज्य संकाय में 73 विद्यार्थियों ने अबतक अपना नामांकन व कराया है. जबकि उक्त सत्र में अबतक कुल 1,485 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें कला संकाय में 1,190, विज्ञान संकाय में 242 तथा वाणिज्य संकाय में 53 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है