महाअष्टमी पर पूजा-पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, महागौरी की हुई अराधना
महाअष्टमी पर पूजा-पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, महागौरी की हुई अराधना
मुंगेर. नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को महाअष्टमी पर देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा व अराधना की गयी. इस दौरान बड़ी दुर्गा स्थान सहित विभिन्न दुर्गा स्थानों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़. एक ओर जहां सुबह से शाम तक अष्टमी व्रत करने वाली महिला श्रद्धालुओं द्वारा डलिया चढ़ाने का सिलसिला चलता रहा, वहीं मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अपना माथा टेक माता से मन्नतें मांगी़. मुंगेर शहर के बडी दुर्गा स्थान में पूजा-अर्चना व डलिया चढ़ाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना को लेकर भीड़ लगी रही.
माता का दर्शन कर अभिभूत हुए श्रद्धालु
शहर के सादीपुर स्थित श्री श्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी स्थान में अहले सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे़. जैसे-जैसे दिन खिलते गया, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गयी़. कसमकस भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था़. श्रद्धालु जोर-जोर से जय माता दी और जय दुर्गे का जयकारा लगा रहे थे. महिला श्रद्धालु जहां माता को डलिया चढ़ाने में तल्लीन थी़, वहीं पुरुष श्रद्धालु भी माता की ममतामयी मूरत के एक झलक पाकर निहाल हो रहे थे़. वहीं श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमाओं के साथ सेल्फी लेने में भी मशलूग थे़. बड़ी दुर्गा महारानी की पूजा-अर्चना करने के बाद बारी-बारी से श्रद्धालु छोटी दुर्गा महारानी, बड़ी काली महारानी तथा छोटी काली महारानी के भी दर्शन किये़. वहीं शहर के चौक बजार, पूरबसराय, लाल दरबाजा, कासिम बाजार, दलहट्टा सहित अन्य स्थानों पर भी स्थापित माता दुर्गा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
