कोर्ट परिसर के समीप हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, दो लाख नकद बरामद

कोर्ट परिसर के समीप हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, दो लाख नकद बरामद

By AMIT JHA | September 11, 2025 12:00 AM

मुंगेर. कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुंगेर कोर्ट परिसर के पास से एक अपराधी को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से लगभग दो लाख रुपये नकद भी बरामद किए. बाद में पुलिस ने उक्त अपराधी को वासुदेवपुर थाने को सौंप दिया. क्योंकि गिरफ्तार अपराधी उस थाने के एक हत्याकांड में नामजद है. हालांकि, इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जाता है कि कोतवाली थाने को बुधवार दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि एक अपराधी कोर्ट के बाहर घंटों घूम रहा है. जिसके पास एक हथियार भी है. कोतवाली थाने की पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्तौल, कारतूस व दो लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किए गए. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के केमखा का रहने वाला है. जो वासुदेवपुर थाने में दर्ज एक हत्याकांड में नामजद है. कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को वासुदेवपुर थाने को सौंप दिया. सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार अपराधी जेल से गवाही देने आए एक बंदी से रूपये के बल पर मामला रफा-दफा करने वाला था. समझौता नहीं होता, तो उसकी हत्या कर दी जाती. सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार अपराधी के साथ कई और लोग भी थे, लेकिन जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तो मौका देखकर सभी फरार हो गए. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से गहन पूछताछ कर रही है कि वह किससे मिलने गया था और किसकी हत्या करने गया था. वह अपने साथ इतने रूपये क्यों लेकर गया था. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है