चुनाव कार्यों को लेकर महाविद्यालय अधिग्रहित, पठन-पाठन ठप

विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनावी कार्य समाप्त होने तक इन कॉलेजों में सामान्य शिक्षण कार्य संभव नहीं होगा.

By RANA GAURI SHAN | October 14, 2025 6:27 PM

मुंगेर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मुंगेर विश्वविद्यालय के कई अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों को मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा एवं खगड़िया के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा चुनावी कार्य के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है. इससे इन कॉलेजों में पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है. विश्वविद्यालय ने इस स्थिति की जानकारी राज्यपाल सचिवालय को भेजी है. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने बताया कि अधिग्रहण के कारण न केवल पठन-पाठन बाधित हो रहा है, बल्कि शिक्षकों और कर्मचारियों का महाविद्यालय परिसर में प्रवेश भी निषेध कर दिया गया है. जिससे शैक्षणिक कार्यों के संचालन में असुविधा हो रही है. अधिग्रहित कॉलेजों में आरडी एंड डीजे महाविद्यालय मुंगेर, आरएस महाविद्यालय तारापुर, जेआरएस महाविद्यालय जमालपुर, एसबीएन महाविद्यालय गढ़ीरामपुर, एसकेआर कॉलेज बरबीघा, महिला महाविद्यालय जमुई, रामाधीन महाविद्यालय शेखपुरा, महिला महाविद्यालय खगड़िया, बीएनएम महाविद्यालय बड़हिया, तथा एसजीएसएम महाविद्यालय शेखपुरा शामिल हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनावी कार्य समाप्त होने तक इन कॉलेजों में सामान्य शिक्षण कार्य संभव नहीं होगा. इस स्थिति को देखते हुए राज्यपाल के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है