प्रखंड में सफाई अभियान चला स्वच्छता का दिया संदेश
स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक किया जा रहा है.
संग्रामपुर. स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक किया जा रहा है. जिसे लेकर प्रखंड क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. बताया गया कि इस वर्ष का थीम स्वच्छोत्सव रखा गया है, जिसके अंतर्गत स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाने पर बल दिया गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय संग्रामपुर परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. कार्यक्रम में स्वच्छोत्सव और इसके पांच प्रमुख अवयवों की विस्तार से जानकारी दी गयी. इनमें लक्षित स्वच्छता इकाइयों की पहचान व रूपांतरण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ एवं हरित उत्सवों का आयोजन तथा जन-जागरूकता अभियानों के जरिए नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करना शामिल है. इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीश रंजन ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए. स्वच्छ और हरित परिवेश से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया और लोगों से अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
