पीजी सेमेस्टर-1 में अबतक 3003 नामांकन, 2916 रजिस्ट्रेशन

पीजी सेमेस्टर-1 में अबतक 3003 नामांकन, 2916 रजिस्ट्रेशन

By RANA GAURI SHAN | December 10, 2025 10:15 PM

मुंगेर विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर-1 की तीसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन शुरू, 12 दिसंबर तक का समय मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभाग व 9 पीजी सेंटर के लिए सत्र 2025-27 के पीजी सेमेस्टर-1 में तीसरी मेरिट लिस्ट से चयनित 165 विद्यार्थियों के नामांकन व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू कर दी है. इन विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 12 दिसंबर तक का समय दिया गया है, जबकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 दिसंबर निर्धारित की गयी है. बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी तीसरी मेरिट लिस्ट में कला संकाय के 141 व विज्ञान संकाय के 24 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. चयनित छात्र-छात्राओं को 9 से 12 दिसंबर तक अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेजों का सत्यापन कराते हुए नामांकन लेना होगा. वहीं जिन विद्यार्थियों ने 12 दिसंबर तक नामांकन शुल्क जमा कर दिया होगा, उन्हें ही 13 दिसंबर तक दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अनुमति दी जायेगी. इधर सत्र 2025-27 के लिए अब तक जारी तीन मेरिट लिस्ट में कुल 3,003 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इनमें कला संकाय में 2,322, विज्ञान संकाय में 579 और वाणिज्य संकाय में 102 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. वहीं 2,916 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें कला संकाय के 2,269, विज्ञान संकाय के 547 और वाणिज्य संकाय के 100 विद्यार्थी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है