मवेशी का बथान जलकर राख, ग्रामीणों ने बचायी मवेशियों की जान

धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव गोरैया में शुक्रवार की दोपहर एक मवेशी बथान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी

By RANA GAURI SHAN | November 21, 2025 6:23 PM

धरहरा.

धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव गोरैया में शुक्रवार की दोपहर एक मवेशी बथान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते बथान पूरी तरह जलकर राख हो गया. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. पीड़ित गोरैया निवासी पुलिस कोड़ा ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अचानक बथान से धुआं निकलते देखा, जिस पर मौके पर पहुंचने पर लपटें उठती दिखीं. ग्रामीणों की मदद से तुरंत मवेशियों को बाहर निकाला गया. घटना में करीब दस हजार रुपये के नुकसान होने की बात उन्होंने कही है. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है