भलार-लाल खां मुख्य मार्ग का पुल घ्वस्त, आवागमन ठप
धरहरा प्रखंड के दशरथपुर भलार-लालखां मुख्य मार्ग का एक पुल शुक्रवार को ध्वस्त हो गया, जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.
धरहरा. धरहरा प्रखंड के दशरथपुर भलार-लालखां मुख्य मार्ग का एक पुल शुक्रवार को ध्वस्त हो गया, जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. ग्रामीण कार्य विभाग के इस पथ में स्थित पुल के निर्माण में अनियमितता बरते जाने की बात कही जा रही है. जिससे स्थानीय ग्रामीणोंं में काफी आक्रोश है. विदित हो कि मुंगेर के राष्ट्रीय उच्च पथ-80 को लालखां के समीप जोड़ने वाला भलार-लालखां पथ इस क्षेत्र के आवागमन का एक प्रमुख मार्ग है. यहां तक की जमालपुर के वैकल्पिक बाइपास के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन अचानक पुल के ध्वस्त हो जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है और इससे मुंगेर-धरहरा का वैकल्पिक मार्ग भी बंद हो गया है. अब जमालपुर शहर होकर ही दशरथपुर व धरहरा जाया जा सकता है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
