चार दिनों से लापता युवक का कुएं में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब ग्रामीणों ने कुएं में तैरता हुआ एक शव देखा.

By RANA GAURI SHAN | November 1, 2025 8:58 PM

धरहरा के मोहनपुर गांव के कुंए में मिला सूर्यगढ़ा निवासी करण कुमार का शव

धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब ग्रामीणों ने कुएं में तैरता हुआ एक शव देखा. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची धरहरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. मृतक की पहचान लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर निवासी महेश मंडल के 20 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है. करण अपने ननिहाल मोहनपुर गांव में रहकर मजदूरी का काम करता था.

परिजनों ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से लापता था और उसकी तलाश की जा रही थी. शनिवार को जब ग्रामीणों ने कुएं में तैरता हुआ शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. शव की स्थिति और उससे उठ रही दुर्गंध से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत तीन-चार दिन पहले हुई है. परिजनों ने बताया कि करण की शादी चार माह पूर्व ही धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव में हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही ननिहाल और पैतृक गांव में दोनों जगह मातम का माहौल छा गया.

मामले को लेकर धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है