मां पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार 11 व डब्लू 11 की टीम विजयी

ज्य स्तरीय मां पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शनिवार को भव्य उद्घाटन बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बल्लेबाजी कर व खेल मैदान में गुब्बारा उड़ा कर किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 8:05 PM

तारापुर. राज्य स्तरीय मां पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शनिवार को भव्य उद्घाटन बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बल्लेबाजी कर व खेल मैदान में गुब्बारा उड़ा कर किया, जबकि उप-मुख्यमंत्री के साथ मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक राजीव कुमार सिंह, जदयू नेता ई. रोहित चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से युवा देश का नाम रौशन कर सकते हैं. खेल से सामाजिक सद्भाव का एक बेहतर संदेश भी जाता है. तारापुर में खेल को बढ़ावा देने को लेकर शांतिनगर में खेल स्टेडियम बनाने की बात कही. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बिहार 11 बनाम यूपी 11 महिला के बीच खेला गया. मैच 8-8 ओवर का खेला गया. दोनों कप्तान के समक्ष टॉस का सिक्का ई. रोहित चौधरी ने उछाला. टॉस बिहार 11 ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने 4 विकेट पर 88 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्मी ने सर्वाधिक 17 रन व मुस्कान ने 12 रन अपने टीम के लिए बनाया. यूपी टीम की खिलाड़ी डिंपल ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी 11 की टीम 8 ओवर में 4 विकेट पर 76 रन ही बना सकी. इस प्रकार बिहार 11 की टीम 12 रनों से विजयी हो गयी. विजेता टीम को मुख्य अतिथि अमृता चौधरी ने शील्ड प्रदान कर बधाई दिया. बिहार 11 टीम की खिलाड़ी मुस्कान को मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट का दूसरा मैच बबलू 11 बनाम खुशी रानी टीवीएस किंग के बीच खेला गया. इसमें डब्लू 11 ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. खुशी रानी टीवीएस किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी डब्लू 11 की टीम 14.5 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाकर इस मैच को 2 विकेट से जीत लिया. मैच में अंपायर की भूमिका में सुरेंद्र नारायण सिंह व दीपक सेंगर थेु तो तीसरे अंपायर में अमिताभ राजगुरु थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है