दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, तीन आरोपित गिरफ्तार
दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, तीन आरोपित गिरफ्तार
पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो तैयार पिस्टल, कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व में भी हथियार कारोबार में लिप्त रहे दो आरोपी, मामला दर्ज मुंगेर. एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने बुधवार की शाम को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा में अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से दो तैयार देशी पिस्टल, एक अर्धनिर्मित पिस्टल, मैगजीन, कारतूस व हथियार बनाने के लिए उपयोग किए जा रहे विभिन्न उपकरणों को बरामद किया. इस छापेमारी के दौरान तीन आरोपित हथियार बनाने में व्यस्त पाये गये, जिन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गये आरोपियों में हरिणमार थाना क्षेत्र के रेता गांव निवासी छबिला सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदटोली सीताकुंड निवासी सौरभ कुमार व मंडलटोला सीताकुंड के सिंटू कुमार मंडल शामिल हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापार दियारा क्षेत्र में कुछ लोग अवैध हथियार का निर्माण कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंगेर के नेतृत्व में एसटीएफ व मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई व छापेमारी की योजना बनायी. तारापुर दियारा में पहुंचने के बाद पुलिस ने पाया कि तीन लोग जमीन पर बैठे हुए हथियार बना रहे थे. जब पुलिस ने इन लोगों को देखा, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन एसटीएफ की सशस्त्र टीम ने उन्हें दबोच लिया. बरामद सामान छापेमारी के दौरान पुलिस ने जो सामान बरामद किया, उसमें दो तैयार देशी पिस्टल (मैगजीन सहित), एक अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, सात पीस लकड़ी फ्रेम लगे बेस मशीन, दो ड्रील मशीन, हथियार बनाने के अन्य उपकरण को पुलिस ने बरामद किया. आरोपितों का आपराधिक इतिहास पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से सौरभ कुमार और सिंटू कुमार पहले भी हथियारों के कारोबार में लिप्त रहे हैं. सौरभ कुमार पहले भी मुफस्सिल थाना कांड संख्या 147/25 में हथियार के कारोबार में गिरफ्तार हो चुका था. सिंटू कुमार मंडल इस वर्ष 2023 में बरियारपुर थाना कांड संख्या 141/23 में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार होकर जेल जा चुका था. कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी इस कार्रवाई में मुंगेर सदर के एसडीपीओ अभिषेक आनंद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया व उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम की कड़ी मेहनत व त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जो अवैध हथियारों के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
