मुंगेर में चल रही थी अवैध सिगरेट फैक्ट्री, घर-गोदाम से कैश, कारतूस और रैपर बरामद

Bihar Munger Crime: मुंगेर में एक फर्जी सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है, जहां से पुलिस ने 85.50 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान ब्रांडेड सिगरेट के डिब्बे, सिगरेट बनाने से जुड़ी अन्य सामग्री भी जब्त की गई. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा फैक्ट्री से सिगरेट मैटेरियल के साथ चार हथियार और 20 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

By Nishant Kumar | December 25, 2025 7:00 PM

राणा गौरी शंकर/मुंगेर/बिहार: मुंगेर पुलिस ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई में शहर के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में फर्जी सिगरेट फैक्ट्री का खुलासा किया और वहां से भारी मात्रा में ब्रांडेड सिगरेट के पैकेट, मैटेरियल और रैपर बरामद की है. साथ ही 85 लाख 50 हजार रूपये कैश और चार अवैध हथियार के साथ-साथ 20 कारतूस बरामद की है. इस मामले में नया गांव निवासी मोहम्मद अकबर और मोहम्मद तौफिक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Munger: एसपी ने किया खुलासा 

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर पुलिस को सूचना मिली थी कि बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में मोहम्मद अकबर और मोहम्मद तौफिक के घर और गोदाम पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से फर्जी सिगरेट फैक्ट्री चलाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जब अकबर और तौफिक के घर छापेमारी की तो न सिर्फ फर्जी सिगरेट के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ, बल्कि वहां से चार अवैध हथियार और 20 कारतूस भी बरामद की गई. 

छपेमारी में मिले साढ़े 85 लाख रुपए 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान इन दोनों भाई के घर 85 लाख 50 हजार रूपये नगद बरामद किया गया. जो सिगरेट के अवैध कारोबार से कमाया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पूछताछ के दौरान पूरे सिंडिकेट का खुलासा हुआ है और उसके आधार पर एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि भारी मात्रा में रूपये बरामद होने की जानकारी आयकर विभाग और जीएसटी टीम को दी गई है और वो भी इस मामले की करेंगे. 

मिला सिगरेट बनाने का समान 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर और गोदाम से ब्रांडेड कंपनी के 3800 सिगरेट के खाली पैकेट के साथ ही 930 सिगरेट के रैपर, 17 रॉल और अन्य सामान बरामद किए गये हैं. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि मोहम्मद अकबर न सिर्फ मुंगेर, बल्कि उड़ीसा और अन्य स्थानों पर भी सिगरेट के इस कारोबार का संचालन कर रहा है. 

ITC का ठेकेदार रहा है आरोपी 

उन्होंने यह भी बताया कि मोहम्मद अकबर मुंगेर के मल्टीनेशनल कंपनी आईटीसी में कांट्रेक्टर के रूप में काम करता रहा है और वहां से वेस्ट मैटेरियल और पैकिंग मैटेरियल, जो उसे नष्ट करने के लिये दिया जाता था. उसका इस्तेमाल कर फर्जी सिगरेट बनाने का कारोबार कर रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें