आज से 5 केंद्रों पर आरंभ होगी बीएड पार्ट-1 व 2 की परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि बीएड पार्ट-1 व 2 की परीक्षा 3 से 13 मई तक होगी.

By AMIT JHA | May 2, 2025 6:31 PM

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय अपने पांच बीएड कॉलेज के सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-2 की परीक्षा शनिवार से आरंभ हो रहा है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि बीएड पार्ट-1 व 2 की परीक्षा 3 से 13 मई तक होगी. जो पांच केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक ली जायेगी.

परीक्षा का

शेड्यूल

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

3.5.2025 सी-1 चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप सी-8 नॉलेज एंड कम्यूनिकेशन

5.5.2025 सी-2 कंटेपरी इंडिया एंड एजुकेशन सी-9 असेसमेंट फॉर लर्निंग

7.5.2025 सी-3 लर्निंग एंड टीचिंग सी-10 क्रियेटिंग एन इस्कूलिसव स्कूल

8.5.2024 सी-4 लैंगवेज एक्रॉस करिकुलम सी-11 ऑपशनल पेपर

9.5.2024 सी-5 डिसीप्लीन एंड सब्जेक्ट सी-7 पेडोलॉजी फॉर स्कूल सब्जेक्ट-2

10.5.2024 सी-6 जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी

13.5.2025 सी-7 (ए) पेडोलॉजी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट-1

परीक्षा केंद्र इस कॉलेज के विद्यार्थी होंगे शामिल

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर रहमानी बीएड कॉलेज, मुंगेर

रहमानी बीएड कॉलेज, मुंगेर बीएड टीचर्स ट्र्रनिंग कॉलेज, खगड़िया

एसजीएसएम कॉलेज, शेखपुरा साई कॉलेज ऑफ टीचरर्स ट्रेनिंग बरबीधा

एसपीएसडब्लू कॉलेज, जमुई जमुई बीएड कॉलेज, जमुई

केएसएस कॉलेज, लखीसराय महात्मा गांधी बीएड कॉलेज, लखीसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है