काउंसलिंग के बाद भी राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापकों की अब तक नहीं हुई पोस्टिंग
मुंगेर विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विषय के 18 सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग प्रक्रिया 5 जनवरी को पूरी कर ली गयी, लेकिन अब तक उनकी कॉलेजों में पोस्टिंग नहीं हो सकी है.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विषय के 18 सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग प्रक्रिया 5 जनवरी को पूरी कर ली गयी, लेकिन अब तक उनकी कॉलेजों में पोस्टिंग नहीं हो सकी है. काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन संपन्न होने के बावजूद पदस्थापना आदेश जारी नहीं होने से चयनित शिक्षकों के बीच असमंजस और चिंता की स्थिति बनी हुई है. काउंसिलिंग में शामिल होने वाले सहायक प्राध्यापकों का कहना है कि यदि पोस्टिंग में और देरी होती है तो इसका सीधा असर उनकी वरीयता, सेवा अवधि की गणना और वेतन भुगतान पर पड़ेगा. इस संबंध में रिटायर्ड एक पूर्व विभागाध्यक्ष ने कहा कि काउंसलिंग और पोस्टिंग की प्रक्रिया में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए. जिन विश्वविद्यालयों में पहले पोस्टिंग हो जाती है, वहां के शिक्षक वरीयता में आगे हो जाते हैं. बाद में पोस्टिंग होने पर शिक्षकों को वेतन भी देर से मिलता है, इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. काउंसलिंग के बाद अब तक पोस्टिंग आदेश जारी नहीं होने से चयनित प्राध्यापक प्रतीक्षा में हैं. काउंसलिंग में शामिल कई सहायक प्राध्यापकों ने बताया कि वे सभी काउंसलिंग के बाद जल्द नियुक्ति पत्र और कॉलेज आवंटन की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. बता दें कि विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में 5 जनवरी को सभी 18 चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज और अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की गयी थी. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वैसे सहायक प्राध्यापकों अभ्यर्थियों के, जिनके द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया है. उन पैतृक संस्थानों को पत्र भेजा गया है. इसमें दिए गए अनुभव प्रमाण पत्र की पुष्टि करने का अनुरोध किया गया है. जहां से पुष्टि होने के बाद ही इन सहायक प्राध्यापकों की पदस्थापना की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
