असामाजिक तत्वों ने मसूर व सरसों के फसल में लगायी आग

नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोरचा में असामाजिक तत्वों ने खेत में रखे मसूर और सरसों के टाल में आग लगा दी. जिसमें फसल जल कर पूरी तरह से राख हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:39 PM

मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोरचा में असामाजिक तत्वों ने खेत में रखे मसूर और सरसों के टाल में आग लगा दी. जिसमें फसल जल कर पूरी तरह से राख हो गयी. इसे लेकर रामनगर मोरचा निवासी अमित कुमार गुप्ता की पत्नी कविता कुमारी ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़िता कविता कुमारी ने बताया कि उसके खेत में लगी मसूर और सरसों की फसल की कटाई हुई. दोनों फसलों को अपने कुआं के पास टाल लगा कर रखा. ताकि उचित समय पर उसकी दमाही की जा सके. लेकिन सात मार्च की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारे फसल के टाल में आग लगा दी गयी. जिसमें सारा फसल जल कर राख हो गया. उन्होंने थाना में आवेदन देकर आग लगाने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है