पोषण माह के तहत तिलवरिया में मनाया अन्नप्राशन दिवस
प्रखंड के मुरादे पंचायत स्थित तिलवरिया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को पोषण माह के तहत अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया.
हवेली खड़गपुर. प्रखंड के मुरादे पंचायत स्थित तिलवरिया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को पोषण माह के तहत अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पा कुमारी के संयोजन में आयोजित अन्नप्राशन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी मौजूद थी. कार्यक्रम की शुरुआत छोटे बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार से की गयी. इस दौरान बच्चों को पहली बार अन्न खिलाकर स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी गयीं. सीडीपीओ ने कहा कि पोषण माह का उद्देश्य जन-जन तक पोषण के महत्व को पहुंचाना है. बच्चों के जीवन के शुरुआती वर्षों में संतुलित आहार और स्वच्छता बेहद जरूरी है. बीडीओ ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों के खानपान में पौष्टिक आहार को शामिल करें. उन्होंने कहा कि कुपोषण से न केवल बच्चों का शारीरिक विकास प्रभावित होता है, बल्कि उनके सीखने की क्षमता पर भी असर पड़ता है. ऐसे में समय पर पोषण और देखभाल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है. कार्यक्रम में सेविका-सहायिकाओं को भी पोषण संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर जागरूक किया गया. साथ ही निर्देश दिया कि अपने पोषक क्षेत्र में जाकर आमजन को सही जानकारी दे. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
