चुनाव से आउट हो गये मुंगेर के तीनों सीटिंग विधायक, सेवानिवृत आईएएस-आईपीएस उतरे मैदान में
राज्य सरकार के दो पूर्व मंत्री भी पूरी मजबूती के साथ जनता की अदालत मेंं ताल ठोंकने को तैयार हैं.
फोटो संख्या -फोटो कैप्शन – 21. प्रणव कुमार यादव 22. अजय कुमार सिंह 23. राजीव कुमार सिंह राणा गैारी शंकर, मुंगेर —————————
बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गयी और इसके साथ ही चुनावी माहौल भी अब रंग में आने लगा है. इस चुनाव में राजनीति के कई रंग दिख रहे हैं. जिसमें सेवानिवृत्त आईएएस और आईपीएस अधिकारी जहां चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं राज्य सरकार के दो पूर्व मंत्री भी पूरी मजबूती के साथ जनता की अदालत मेंं ताल ठोंकने को तैयार हैं. इस सबके बीच सबसे अहम यह है कि मुंगेर जिले के तीनों विधान सभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर के सीटिंग विधायक को संबंधित पार्टियों ने टिकट नहीं दिया और वे चुनाव से आउट हो गये हैं.मुंगेर जिले के सीटिंग विधायक चुनाव से बाहर
चुनाव में यह पहला मौका सामने आया है. जब भाजपा, जदयू एवं कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायकों को चुनाव से आउट कर दिया. मुंगेर विधान सभा सीट के सीटिंग विधायक प्रणव कुमार यादव की जगह पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय को चुनाव में उतारा है. जबकि तारापुर विधान सभा सीट जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह भी इस बार चुनाव से बाहर हो गये. जदयू से यह सीट भाजपा के खाते में चला गया और भाजपा ने पार्टी के वरीय नेता एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. इधर जमालपुर विधान सभा की बात करें तो कांग्रेस के सीटिंग विधायक अजय कुमार सिंह भी चुनाव से बाहर हो गये. महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस से हटकर इंडियन एक्सूलिसव पार्टी के खातें में चला गया है. पार्टी ने नरेंद्र तांती को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस प्रकार जिले के तीनों सीटिंग विधायक चुनावी रेस से बाहर हो गये हैं.सेवानिवृत्त आईएएस और आईपीएस अधिकारी उतरे मैदान में
मुंगेर जिले के चुनावी रंग में न सिर्फ राजनीतिक व समाजिक कार्यकर्ता मैदान में उतरे हैं, बल्कि सेवानिवृत्त आईएएस व आईपीएस अधिकारी भी जनता की अदालत में उतरे हैं. बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने आईजी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर जमालपुर विधान सभा सीट से चुनाव में मैदान में नामांकन किया है. वहीं इसी विधान सभा से सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ललन जी भी जनसुराज पार्टी से अब जनता की अदालत में उतरे हैं. इतना ही नहीं तारापुर विधान सभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी ने पेशे से चिकित्सक संतोष कुमार सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. जाहिर है कि चुनाव के इस सतरंगी रंग में मुकाबला दिलचस्प होगा.————————————
बॉक्स
————————————
राज्य के दो पूर्व मंत्री ने नामांकन कर चुनाव को बनाया रोचक
मुंगेर – मुंगेर जिले में इस बार 6 नवंबर को होने वाला चुनाव काफी रोचक होगा. चुनाव में राज्य सरकार के दो पूर्व मंत्री शैलेश कुमार एवं मोनाजिर हसन भी मैदान में उतरे हैं. शैलेश कुमार जहां जदयू से टिकट नहीं मिलने के बाद जमालपुर विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जनता की अदालत पहुंचे हैं. वहीं मोनाजिर हसन मुंगेर विधान सभा सीट से एआईएमआईएम पार्टी से नामांकन किया है. यूं तो मोनाजिर हसन जनसुराज पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वे एआईएमआईएम पार्टी से सिंबल लेकर जनता के बीच आये हैं. यूं तो शैलेश कुमार जहां 15 वर्षों तक जमालपुर के विधायक रहे और नीतीश कुमार के मंत्री मंडल ग्रामीण कार्य मंत्री रहे. वहीं मोनाजिर हसन भी मुंगेर से चार बार विधायक और बेगूसराय के सांसद के साथ ही राज्य सरकार में मंत्री भी थे. अब देखना यह होगा कि चुनाव में जनता अपने पुराने नेताओं पर कितना भरोसा करते हैं और कितना समर्थन जनता का इन्हें मिल पाता है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
