दुर्गा पूजा से पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के जलेंगे सभी स्ट्रीट लाइट : मुख्य पार्षद

दुर्गा पूजा से पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के जलेंगे सभी स्ट्रीट लाइट : मुख्य पार्षद

By RANA GAURI SHAN | August 1, 2025 12:30 AM

जमालपुर. नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को मुख्य पार्षद पार्वती देवी की अध्यक्षता में बैठक की गई. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम भी बैठक में शामिल थे. मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 36 वार्ड में अब कोई गली, चौक-चौराहा या सड़क अंधेरे में नहीं रहेगा. कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने दुर्गा पूजा के पहले सभी गलियों, सड़कों और चौक-चौराहों पर रोशनी की व्यवस्था करने को कहा. मुख्य पार्षद ने बताया कि आने वाले समय में खराब लाइट की समस्या से शहर के लोगों को परेशान नहीं होना होगा, क्योंकि नगर परिषद प्रशासन शहर में लाइट लगाने के लिए टेंडर निकलेगा और मरम्मत की जिम्मेदारी भी नगर परिषद की ही होगी. पूर्व में ईईएसएल कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाया गया था. जिसके मेंटेनेंस में काफी परेशानी रही. उन्होंने बताया कि सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड में 50 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए जगह का चयन करते हुए सूची नगर परिषद में जमा करें. दुर्गा पूजा के पूर्व सभी जगह रोशनी की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने अपने वार्ड पार्षदों से इस संबंध में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जितनी जल्दी वे लोग अपने-अपने वार्ड का लिस्ट जमा करें. इसके अतिरिक्त मुख्य पार्षद ने नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल की स्थिति के बारे में भी विस्तार से विचार विमर्श किया. साथ ही बताया कि दुर्गा पूजा तक शहरवासियों के पेयजल की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि वर्तमान बोर्ड के कार्यकाल के दौरान पहली बार नगर परिषद में समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया गया था. जिसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं को मूर्त रूप देने की रणनीति बनाई गई थी. मौके पर वार्ड पार्षद आलोक कुमार, कैलाश कुमार सिंह, विजय मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है