परीक्षा फॉर्म के शुल्क बढ़ाने के विरोध में अभाविप ने विभिन्न कॉलेजों में दिया धरना
स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर-1 के लिए परीक्षा फार्म के रूप में 1,100 रुपये लिए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एमयू मुख्यालय के विभिन्न कॉलेजों में धरना प्रदर्शन किया
आरडी एंड डीजे कॉलेज व बीआरएम कॉलेज में जमकर विश्वविद्यालय के विरुद्ध की नारेबाजी
मुंगेर.
स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर-1 के लिए परीक्षा फार्म के रूप में 1,100 रुपये लिए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एमयू मुख्यालय के विभिन्न कॉलेजों में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने जमालपुर कॉलेज, जमालपुर में कुलपति का पुतला भी फूंका.अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज व बीआरएम कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने जमकर विश्वविद्यालय के विरुद्ध नारेबाजी की. एसएफएस क्षेत्रीय संयोजक सनी कुमार ने बताया कि छात्र नेता कन्हैया एवं नगर मंत्री सचिन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व में ही कुलपति को दिया गया था. जिसमें विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत इंटर्नशिप से संबंधित शुल्क को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनने व सत्र 2025- 29 स्नातक सेमेस्टर-1 के छात्रों से परीक्षा शुल्क के नाम पर 1100 रुपये लिया जा रहा है. जो की पूर्व में 600 रुपये था, ताकि छात्रों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ न पड़े. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से परीक्षा शुल्क के साथ औपबंधिक प्रमाण पत्र व प्रवजन प्रमाण पत्र का शुल्क अग्रिम रूप से लिया जा रहा है. इसे लेकर आश्वासन दिया था कि अग्रिम शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन विद्यार्थी परिषद के मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लागू नहीं किया गया और विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी परिषद की मांग को पूरी नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद अपना आंदोलन चरणबद्ध रखेगा. मौके पर रोहित कुमार, दीपक कुमार, पीयूष कुमार, अनुराग कुमार, अंकित कुमार, हर्ष कुमार, राघव कुमार, रितिक कुमार, अंकित, रोहित आदि मौजूद थे.
जमालपुर कॉलेज में फूंका कुलपति का पुतला
जमालपुर.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई ने सोमवार को जमालपुर कॉलेज जमालपुर में आर्थिक दोहन और प्रोविजनल के नाम पर अग्रिम राशि लेने के विरोध में तालाबंदी की और कुलपति का पुतला दहन किया. बाद में सभी कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए. नेतृत्व नगर मंत्री अनुराग पासवान व कॉलेज मंत्री प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने कहा कि सत्र 2025-29 के परीक्षा फाॅर्म शुल्क को सीबीएसई के पुराने कोर्स स्ट्रक्चर के अनुरूप शामिल किया जाए व प्रोविजनल के नाम पर इंटर्नशिप करने के लिए किसी भी छात्र से 1200 की अवैध वसूली नहीं की जाए. सुभाष मंडल ने कहा कि 10 से 12% बच्चों को ही भविष्य में प्रोविजनल व माइग्रेशन की आवश्यकता पड़ेगी. जबकि शेष विद्यार्थियों को इसकी जरूरत ही नहीं है तो इसके लिए 4 वर्ष पहले अग्रिम राशि की वसूली बिल्कुल ही अवैध है. उन्होंने कहा कि जब एबीवीपी का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय में कुलपति से मिलने गया था. तब उन्होंने इस प्रकार की राशि नहीं लेने का आश्वासन दिया था, परंतु इसके बाद भी धोखा करके पुनः राशि लेने का प्रयास किया जा रहा है. विद्यार्थियों ने मुंगेर विश्वविद्यालय प्रबंधन को भ्रष्ट बताया और कहा कि यहां छात्रों का लगातार शोषण किया जा रहा है. महाविद्यालय में पुस्तकालय प्रयोगशाला कक्ष तथा कॉमन रूम की व्यवस्था न करके सिर्फ और सिर्फ छात्रों से पैसे निकलवाने के लिए चेंबर में बैठकर निर्णय लिया जाता है. मौके पर विक्की आनंद, आदित्य कुमार, अंकेश कुमार, आलोक कुमार, मुस्कान कुमारी, अमित कुमार, प्रशांत, पियूष, नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, अंजली कुमारी, कोमल कुमारी, निशा कुमारी आदि मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
