करेंट लगने से युवक की मौत

करेंट लगने से युवक की मौत

By RANA GAURI SHAN | September 2, 2025 5:44 PM

बरियारपुर. थाना क्षेत्र के बरियारपुर बस्ती गांव में मंगलवार को एक दुखद घटना में 22 वर्षीय युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बरियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. मृतक की पहचान स्वर्गीय त्रिवेणी तांती के बेटे साकेत कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि साकेत अपने घर में बिजली की खराबी को ठीक कर रहा था, तभी उसे जोर का करेंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. साकेत की शादी तीन साल पहले मुंगेर की प्रीति कुमारी से हुई थी. वह अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी असामयिक मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में है. माता ललिता देवी, बहन अलका कुमारी और भाई सागर कुमार व सुरजीत कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है