वोकेशनल विषय में अबतक कुल 57 ने किया रजिस्ट्रेशन

विद्यार्थी 300 रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 6:34 PM

मुंगेर – एमयू अपने सत्र 2024-27 बीसीए सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2024-27 बीबीए सेमेस्टर-2 के लिये 17 फरवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ किया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों सत्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 फरवरी से आरंभ किया गया है. जिसमें विद्यार्थियों को 20 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है. वहीं रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. जिसके बाद विद्यार्थी 300 रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे. इधर बीसीए सेमेस्टर-1 में कुल 57 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

बीएड पार्ट-1 में अबतक 351 रजिस्ट्रेशन

मुंगेर – एमयू अपने सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 के लिये 17 फरवरी से रजिस्ट्रेशन आरंभ कर चुका है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि बीएड पार्ट-1 के विद्यार्थियों को 17 से 22 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है. जिसमें विद्यार्थियों को पहले अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना होगा. जिसके बाद विद्यार्थी 1 हजार रूपये का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करेंगे. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 500 विद्यार्थियों में 351 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

25 फरवरी तक स्क्रूटनी के लिये आवेदन का समय

मुंगेर – एमयू ने सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 बीसीए सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 बीसीए सेमेस्टर-6 के लिये गुरूवार से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी 20 से 25 फरवरी के बीच स्क्रूटनी के लिये आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये आवेदन कर सकते हैं. जिसमें प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिये अपने संबंधित कॉलेज से आवेदन अग्रसारित कराते हुये पोर्टल पर अपलोड करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है