स्नातक सेमेस्टर-4 परीक्षा के आठवें दिन 384 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
मुंगेर विश्वविद्यालय नौ सितंबर से सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा 27 केंद्रों पर आरंभ की है.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय नौ सितंबर से सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा 27 केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके आठवें दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 24,798 परीक्षार्थियों में 24,414 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 384 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं आठवें दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया. स्नातक सेमेस्टर-4 के आठवें दिन की परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में प्रथम पाली में एईसी-4, एनएसएस एवं एनसीसी के सेट-ए की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 10,310 परीक्षार्थियों में 10,162 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में एईसी-4, एनएसएस एवं एनसीसी के सेट-बी की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 14,488 परीक्षार्थियों में 14,252 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 236 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब शनिवार को अंतिम दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय वणस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, वाणिज्य, भूगोल, गणित, भौतिकी तथा जंतु विज्ञान के पेपर-7 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय एआईएच, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा गांधी विचार के पेपर-7 की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
