35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित कुसमार में रविवार की देर रात एक 35 वर्षीय युवक बमबम कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

By RANA GAURI SHAN | October 6, 2025 7:46 PM

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कुसमार का मामला

काम के बाद देर रात घर लौट रहा था बमबम कुमार, पहले से घात लगाये हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम

हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौलप्रतिनिधि, संग्रामपुर

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कुसमार में रविवार की रात 35 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात करीब 12 बजे की है. काम से घर लौटने के दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने बमबम कुमार पर फायरिंग कर दी. सिर में गोली लगने से वह मौके पर ही गिर गया. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन जबतक बाहर निकले, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. परिजन उसे आनन-फानन में संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

मृतक बमबम कुमार की पत्नी गीता देवी ने बताया कि हमलावरों की संख्या पांच थी. फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर निकले, तो अपराधी भागते दिखे. बमबम कुमार दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाता था. हत्या की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गयी. बमबम की हत्या से उसकी पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी बदहवाश दिखे.

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक बमबम शराब के नशे में अक्सर विवाद करता रहता था. घर में भी पत्नी और परिजनों से उसका विवाद होता था. कुछ समय पहले उसने खुद को धारदार हथियार से घायल भी कर लिया था.

बोले थानाध्यक्ष

संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भिजवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है