पीजी सेमेस्टर-3 के एईसीसी-2 पेपर में 15 परीक्षार्थी हुये अनुपस्थित

925 परीक्षार्थियों में 920 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 6:57 PM

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा के अंतिम दिन बुधवार को दो पालियों में पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 2,075 परीक्षार्थियों में 2,060 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि मंगलवार को दो पालियों में पीजी सेमेस्टर-3 के एईसीसी-2 पेपर की परीक्षा ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में सेमेस्टर-3 के ग्रुप-ए में शामिल विषय बॉटनी, कैमेस्ट्री, कॉमर्स, गणित, संगीत, फिजिक्स, जुलॉजी, बंग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, फिलॉस्फी के एईसीसी-2 पेपर की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 925 परीक्षार्थियों में 920 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में सेमेस्टर-3 के ग्रुप-बी में शामिल विषय भूगोल, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोसोलॉजी के एईसीसी-2 पेपर की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 1,150 परीक्षार्थियों में 1,140 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है