मुंगेर : STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, राजद नेता के रिश्तेदार कुख्यात असलम समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

मुंगेर : जिले के तारापुर दियारा में बिहार एसटीएफ और अपराधियों के बीच सोमवार की अहले सुबह हुई मुठभेड़ में कुख्यात मो असलम समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एसटीएफ द्वारा 3.15 रेगुलर राइफल और तीन देसी पिस्तौल बरामद किये गये हैं. मो असलम आपराधिक चरित्रका है. वह युवा राजद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 8:45 AM

मुंगेर : जिले के तारापुर दियारा में बिहार एसटीएफ और अपराधियों के बीच सोमवार की अहले सुबह हुई मुठभेड़ में कुख्यात मो असलम समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एसटीएफ द्वारा 3.15 रेगुलर राइफल और तीन देसी पिस्तौल बरामद किये गये हैं. मो असलम आपराधिक चरित्रका है. वह युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो परवेज चांद का रिश्तेदार बताया जाता है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के के लिए बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा में सोमवार की अहले सुबह पहुंची. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तारापुर दियारा में अपराधी छिपे हुए हैं. एसटीएफ की धमक मिलते ही अपराधियों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों ओर से फायरिंग के बाद अंत में अपराधियों ने एसटीएफ के समक्ष हथियार डालने को मजबूर हो गये. इस मुठभेड़ में दियारा के कुख्यात असलम समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मौके से दो 3.15 रेगुलर राइफल, तीन देसी पिस्तौल बरामद किये गये हैं. एसटीएफ की टीम गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी है.