रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ अंग महोत्सव व बिहार दिवस का आगाज
मुंगेर : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मुंगेर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अंग महोत्सव एवं बिहार दिवस का शुभारंभ किया गया. स्थानीय पोलो मैदान में जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, मेयर रूमा राज, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी […]
मुंगेर : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मुंगेर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अंग महोत्सव एवं बिहार दिवस का शुभारंभ किया गया. स्थानीय पोलो मैदान में जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, मेयर रूमा राज, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, नगर आयुक्त एसके पाठक एवं डीडीसी रामेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया.
मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी, समाजसेवी सुबोध वर्मा एवं आयुक्त के सचिव सुबोध कुमार चौधरी मंचासीन थे. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि अंग महोत्सव हमें अपनी विरासत की याद दिलाता है. मुंगेर की धरती जहां दानवीर राजा कर्ण व महर्षि मुदगल की धरती है. वहीं आज पूरी दुनिया में इसे योग नगरी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि मुंगेर सतत विकास की ओर अग्रसर है और यहां शीघ्र ही विश्वविद्यालय एवं अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना होगी.
जो मुंगेर के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी होगा. उन्होंने कहा कि मुंगेर मुख्यालय में 600 सिटिंग कैपेसिटी के ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है. जबकि साढ़े सात करोड़ की लागत से राजारानी तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके साथ ही मुंगेर के दर्जन भर पर्यटक स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में जोड़ने की कवायद चल रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने एजेंसी तय कर दी है.
